बुधवार, 13 जनवरी 2021

आज का राशिफल एवं पंचांग :- दिनांक 13 जनवरी 2021

Astrokingravi

आज का पंचांग 


श्री विक्रम संवत 2077, 23 पौष मास शाके 1942, दक्षिणायन उत्तरगोल, पौष मास 30 प्रविष्टे, 29 जमादिउलअवल हिजरी 1442, पौष मास (पूर्णिमांत) कृष्ण पक्ष, बुधवासरे, अमावस्या तिथि 10:29 तक उपरांत पौष शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि, उत्तराषाढा नक्षत्र 29:27 तक उपरांत श्रवण नक्षत्र, हर्षण योग 24:13 तक उपरांत व्रज योग, नाग करण 10:29 तक उपरांत किन्स्तुघ्न करण 21:42 तक तदोपरांत बव करण, सूर्योदय लग्न धनु 28°55', चंद्रमा धनु राशि में 12:05 तक उपरांत मकर राशि में, सूर्य नक्षत्र उत्तराषाढा, मानक समय-नागपुर।



सूर्योदय : 06:54:38

सूर्यास्त : 17:50:14

चंद्रास्त : 18:02:56

चंद्रोदय : 31:08:14




राहुकाल  :  12:22 - 13:44 तक।

अभिजीत : 12:01 - 12:44 तक।


 राशिफल


  मेष: (चू,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ)


जिम्मेदारियों को लेकर मानसिक तनाव हो सकता है, व्यवसाय सामान्य रहेगा, यात्राओं में अपने समान की सुरक्षा सुनिश्चित करें, प्रेम सम्बन्धों में मधुरता बढ़ेगी।


वृषभ: (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो)


अनावश्यक खर्चे से बचें, स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा, परिवार का सहयोग मिलेगा, व्यवसाय मंदा रहेगा, उधार देने से बचें।


मिथुन: (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)


साझेदारी के कामों में लाभ मिलेगा, पुराने मित्रों से मुलाकात संभव है, घर में आनंद रहेगा। 


कर्क: ( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)


यात्राओं में सावधानी बरतें, स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं परेशान कर सकती हैं, जीवनसाथी की कद्र करें, क्रोध करने से बचें।


सिंह: ( मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)


स्वास्थ्य में सुधार होगा, भाग्य साथ देगी, व्यवसाय में लाभ होगा, जरूरी चीजों की खरीदारी कर सकते हैं।


कन्या: ( टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)


पराक्रम में वृद्धि होगी, कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी, प्रेम सम्बन्धों में नकारात्मक परिणाम मिलेंगे, स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं।


तुला: ( रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)


बीमारियों से पूरी तरह छुटकारा मिलेगा, व्यवसाय में सतर्कता बरतें, विश्वास किसी पर ना करें, घर में आनंद रहेगा।


वृश्चिक: (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)


धन की प्राप्ति होगी, सेहत अच्छी रहेगी, व्यवसाय मंदा रहेगा, जीवनसाथी नाराज हो सकता है।


धनु: ( ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ, भे)


अनियमित दिनचर्या बीमारियों का कारण बन सकती है, परिवार और प्रियजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा, व्यवसाय सामान्य रहेगा, गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें।


मकर: ( भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)


स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, यदि खानपान सही रखेंगे तो स्वास्थ्य लाभ होगा, शत्रुओं के माध्यम से धन लाभ संभव है, यात्राओं में सावधानी बरतें।


कुंभ: ( गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)


यदि कोई काम रुका हुआ है तो आज पूरा होगा, अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी से भी साझा ना करें, जीवनसाथी का स्वास्थ्य नरम रहेगा, परिवार के किसी सदस्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं।


मीन: ( दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)


स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, व्यवसाय के प्रति लापरवाह हो सकते हैं, जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं।


हस्त निर्मित कुंडली बनवाने या ज्योतिषीय परामर्श हेतु संपर्क करें - 7007314594

draviprakash09@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you for commenting. We will contact you soon.

Astrology

हनुमान जन्मोत्सव

  हनुमान जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएं.. ईश्वर सभी को निरोगी रखें.. नासे रोग हरे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमंत बलबीरा.