सोमवार, 26 अप्रैल 2021

दैनिक राशिफल एवं पंचांग

Astrokingravi

दिनांक 26 अप्रैल 2021


आज का पंचांग 



श्री विक्रम संवत 2078, 06 वैशाख मास, शाके 1943, दक्षिणायन उत्तरगोल, वैशाख मास 13 प्रविष्टे, चैत्र मास (पूर्णिमांत) शुक्ल पक्ष, सोमवासरे, चतुर्दशी तिथि 12:44 तक उपरांत पूर्णिमा तिथि, चित्रा नक्षत्र 23:05 तक उपरांत स्वाति नक्षत्र, व्रज योग 24:15 तक उपरांत सिद्ध योग, वणिज करण 12:44 तक उपरांत विष्टि भद्र करण 22:53 तक तदोपरान्त बव करण, सूर्योदय लग्न मेष 11°53', चंद्रमा कन्या राशि में 12:31 तक उपरान्त तुला राशि में, सूर्य नक्षत्र - अश्विनी, मानक समय- नवी मुंबई।



सूर्योदय :06:14:13

सूर्यास्त :18:57:25

चंद्रोदय :18:17:32

चंद्रास्त :30:18:54



राहुकाल : 07:50 - 09:25 तक।


अभिजीत : 12:11 – 13:02 तक।


राशिफल


मेष: (चू,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ)


स्वस्थ्य का ध्यान रखें, शत्रुओं से सावधान रहें, व्यवसाय में लाभ होगा, जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।


वृषभ: (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो)


हर्ष और उत्साह में वृद्धि होगी, अत्याधिक उत्साह में कोई निर्णय ना लें अन्यथा नुकसान होगा, स्वास्थ्य संबंधी छोटी मोटी परेशानियां बन सकती हैं।


मिथुन: (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)


सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी, काम में मन लगेगा, प्रियजनों का सहयोग मिलेगा, समय का सदुपयोग करें।


कर्क: ( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)


पराक्रम में वृद्धि होगी, मित्रों का सहयोग करेंगे, व्यवसाय में लाभ होगा, आय की स्थिति अच्छी रहेगी।


सिंह: ( मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)


अपेक्षाएं पूरी होंगी, व्यवसाय में आशातीत लाभ होगा, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।


कन्या: ( टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)


वाणी पर नियंत्रण रखें, घरेलू मामलों में न उलझें, यात्राओं में सावधानी बरतें।


तुला: ( रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)


शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी, व्यवसाय में अचानक लाभ होगा, योजनाओं पर कार्य शुरू करें।


वृश्चिक: (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)


व्यवसाय में लाभ होगा, आय में वृद्धि होगी, किसी के उकसाने पर कोई निर्णय ना ले, स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


धनु: ( ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ, भे)


कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, सुख सुविधाओं पर धन खर्च होगा, प्रिय जनों से वाद विवाद हो सकता है, क्रोध को नियंत्रित करें।


मकर: ( भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)


बिगड़े काम बनेंगे, मनोबल बढ़ेगा, व्यापार में लाभ होगा, दिनचर्या व्यवस्थित करें।


कुंभ: ( गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)


बहुत ही सोच समझकर किसी काम में हाथ डाले, हो सके तो यात्राएं ना करें, घर में आनंद रहेगा, स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


मीन: ( दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)


स्वास्थ्य में सुधार होगा, ध्यान काम पर लगाएं, अनावश्यक यात्राएं ना करें, गुरुजनों का आशीर्वाद लें।



हस्त निर्मित कुंडली बनवाने या ज्योतिषीय परामर्श हेतु संपर्क करें - 7007314594


draviprakash09@gmail.com




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you for commenting. We will contact you soon.

Astrology

हनुमान जन्मोत्सव

  हनुमान जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएं.. ईश्वर सभी को निरोगी रखें.. नासे रोग हरे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमंत बलबीरा.