उत्तर प्रदेश।
आजमगढ़। नमस्कार ।आज होलिका दहन के समय होलिका के साथ साथ आग में बुराईयों व अपनी परेशानियों को भी जला दिया जाएगा। हम अपने नकारात्मक ऊर्जा को जला कर किसी भी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। होली पर होलिका दहन के साथ-साथ कुछ ऐसी उपाय भी किए जाते हैं जिनसे जिंदगी की बहुत सी परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है।
मान्यता है कि जिन जातकों की शादी नहीं हो रही है या फिर जिनकी शादी में परेशानियां आ रही हैं वे होली के दौरान उपाय करके अपनी इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। होली का वक्त बहुत ही शुभ होता है। यह वक्त हमारे आसपास के वातावरण को शुद्ध करके इसमें सकारात्मकता भर देता है। शादी की समस्याओं का निवारण करने के लिए भी यह समय बहुत ही शुभ होता है।
उपाय
1- होली के दिन शिव मंदिर में पूजा करें। इसके साथ ही शिवलिंग पर पान, सुपारी और हल्दी की गांठ भी अर्पित करें। पूजा मुहूर्त - 11:44 से 12:31 तक..
2-होलिका दहन के दौरान पांच सुपारी, पांच इलायची, मेवे, हल्दी की गांठ और पीले चावल लें जाए और इसकी पूजा कर इसे घर में देवी के सामने रख दें। ऐसा करने से शादी में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है और जल्द ही विवाह के योग बन जाते हैं।
आचार्य - पं. रवि प्रकाश दुबे.
Astro- R.P.DUBEY..
#ASTROKINGRAVI

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for commenting. We will contact you soon.